भागलपुर : भीषण गर्मी में जहाँ इंसान परेशान हैं, वहीं बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए राहत का कोई इंतज़ाम नहीं होता। इस चिंता को समझते हुए भागलपुर की सामाजिक संस्था वी केयर ने बुधवार से “जल संजीवनी मुहिम” की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य शहर के विभिन्न इलाकों में प्याऊ लगाकर बेजुबान पशु-पक्षियों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराना है।
अभियान की शुरुआत शहर के प्रमुख मोहल्लों — आदमपुर, माणिकसरकार, घंटाघर, खरमनचक, बूढ़ानाथ, नया बाजार, मोजाहिदपुर, शिवपुरी कॉलोनी आदि में की गई, जहाँ स्थानीय लोगों की मदद से प्याऊ लगाए गए। इन प्याऊ की नियमित देखभाल मोहल्लेवासी खुद करेंगे, जिससे गर्मी के मौसम में पक्षी और जानवरों को पानी की कमी ना हो और उन्हें कुछ राहत मिल सके।
संस्था ने शहरवासियों से अपील की है कि वे भी इस मुहिम से जुड़ें और अपने-अपने क्षेत्रों में प्याऊ लगाकर इस नेक कार्य में योगदान दें।
इस अभियान में रवि बसाक, नितेश चौबे, कुश मिश्रा, अर्जित घोष, नितेश पांडेय, सौम्या, आयुष, रिशांत, सोहन, सोनल, जिशान, लव, अभिषेक, नितेश साह सहित कई युवा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
वी केयर की यह पहल न केवल बेजुबानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाती है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।