भागलपुर : वी केयर द्वारा शहीदों की वीरता और बलिदान को याद करते हुए आज शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में किया गया जिसमें कुल 43 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।अध्यक्ष नितेश चौबे ने सभी रक्तवीरों का धन्यवाद दिया जिन्होंने आज अभियान का हिस्सा बनकर देश के प्रति अपनी शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और मानवता का परिचय दिया।
रक्तदान करने में सुजीत झा,मनोज कुमार,रवि बसाक,कुश मिश्रा,प्रवीण सिंह,गोल्डन,खुश्बू,मुकेश,सौम्या,अंशु,अभिषेक मिश्रा,विनीत,आयुष,अर्जित,समुज्जुअल,प्रियवर,भारतेंदु हरि,श्रुति,हर्ष,आनंद,गणेश,श्रेय,कुंदन,साक्षी,नितेश पांडेय,रिशांत,लव आदि सदस्य मौजूद रहें।