हम देश में विवाद नहीं, हिंदू संवाद करते हैं: धीरेंद्र शास्त्री

FB IMG 1741516253855FB IMG 1741516253855

बांका। हमारा उद्देश्य हिंदुओं को जोड़ना है, तोड़ना नहीं। हम नफरत नहीं, बल्कि प्रेम में विश्वास रखते हैं और हिंदुत्ववादी होने की बात गर्व से कहते हैं। ये बातें बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्रत्त्ी ने रविवार को बांका जिले के धौरैया स्थित गौरा गांव में जुटे जनसमूह के समक्ष कहीं। वह यहां आयोजित सहस्त्रत्त् चंडी महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि वे देश में विवाद नहीं, हिंदू संवाद करते हैं। राम और रहीम दोनों को मानने की बात कहते हुए उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे ‘गजवा-ए-हिंद’ की मानसिकता का समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा कि अगर कोई ‘गजवा-ए-हिंद’ की बात करेगा, तो हम ‘भगवा-ए-हिंद’ की बात करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार को ज्ञान-विज्ञान, चाणक्य, संतों-महंतों और देश के प्रथम राष्ट्रपति की भूमि बताया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp