हम दलाली नहीं करते हैं इसलिए मंत्री हमको मंत्री नहीं बनाया गया, कैबिनेट विस्तार के बाद सामने आई BJP MLA की नाराजगी

IMG 1455IMG 1455

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नाराज चल रहे बीजेपी के बिहपुर विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को कुमार शैलेन्द्र मंत्री नहीं बनाए जाने पर भड़क उठे और अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है. कुमार शैलेन्द्र ने मंत्रिमंडल के शामिल किए गए चेहरे पर विरोध जता रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुमार शैलेन्द्र प्रेसवार्ता कर अपना विरोध जताएंगे.

वहीं अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बिहपुर विधायक कुमार शैलेन्द्र ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम दलाली नहीं करते इसलिए मंत्री नहीं बनाए गए. अब ऐसे में बीजेपी विधायक कुमार शैलेन्द्र की नाराजगी की खबरों से बीजेपी के अंदर विरोध के सुर उठने लगे हैं. हालांकि इस मामले को लेकर बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि कुमार शैलेन्द्र के नाराजगी की बात में कोई सच्चाई नहीं है. यह बातें सिर्फ मीडिया में चल रही हैं.

बता दें, बुधवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है. बिहार मंत्रिमंडल में अब पूरे 36 मंत्री बन गए हैं, जिसके साथ ही कैबिनेट का कोटा फुल हो गया है. दरअसल बुधवार को बीजेपी कोटे से कुल 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. वहीं आज सभी नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया जाना है. इसी बीच बीजेपी विधायक कुमार शैलेंद्र ने अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर कई सवाल उठा दिये हैं.

whatsapp