नए साल की शुरुआत के साथ ही आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन के साथ आने का ऑफर देकर बिहार की सियासत को गर्म कर दिया था। लालू के ऑफर को लेकर सियासत में कयासों का दौर चल रहा था लेकिन अब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू के ऑफर का जवाब दे दिया है।
दरअसल, बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से लालू का ऑफर चर्चा का विषय बना हुआ था। लालू प्रसाद ने नए साल की शुरुआत के साथ ही सीएम नीतीश कुमार को खुला ऑफर देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं अगर वह आते हैं तो उन्हें माफ कर देंगे। लालू के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर से नीतीश कुमार के पलटी मारने की चर्चा हो रही थी।
तमाम तरह के सियासी कयासों के बीच खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर में लालू के ऑफर का स्पष्ट शब्दों में जवाब दे दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, “हम तो दो बार गलती से उ सब के साथ चले गए थे लेकिन अब उनको छोड़ दिया और अब पुराने साथियों के साथ हैं। उ सब महिला के लिए कोई काम करता था क्या? शाम होने के बाद कोई निकलता था क्या घर से? समाज से सभी वर्ग के लोगों के लिए हमलोगों ने काम किया है”।
वहीं जीविका समूह पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि, “बिहार में पहले महिलाओं की क्या स्थिति थी? लेकिन जब हमलोगों ने काम किया, हमने ही जीविका दीदी नाम दिया था। तब देखिए कितना बढ़िया सब महिला सब का चेहरा दिख रहा है। ऐसे चेहरा पहले किसी महिला का देखते थे? हमने जीविका नाम दिया तो केंद्र ने उसे पूरे देश में लागू किया। हम जब भी घूमते हैं हर जगह जीविका दीदी का हाल जान लेते हैं। इन लोगों को कोई भी चीज की जरुरत होती है तो सरकार की तरफ से सहायता दी जाती है। इन लोगों को आगे बढ़ाने के लिए शुरू से ही काम कर रहे हैं”।