‘सीट शेयरिंग को लेकर हमारे यहां मामला बहुत पॉजिटिव, BJP वाले चश्मा पहने हुए हैं’ : तेजस्वी यादव

GridArt 20240112 171705272

लोकसभा चुनाव के लिए रणभेरी बज चुकी है. सभी पार्टियां अपने तरीकों से इसमें उतरने की तैयारी कर रही है. पर इन दिनों जो चर्चा सबसे तेज है, वह है महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर. अटकलों का दौर जारी है, इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है।

भाजपा के लोग पता नहीं किस चश्मे से देखते हैं. मुझे कुछ पता नहीं रहता है. कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. सब कुछ पॉजिटिव है और बहुत जल्दी सब कुछ सामने आने वाला है. इसलिए भाजपा के लोग अपनी चिंता करें हमारी चिंता नहीं करें.”- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

महागठबंधन में सीट शेयरिंग की प्रॉब्लम नहीं?

जिस प्रकार से तेजस्वी यादव ने बयान दिया है उससे तो स्पष्ट है कि महागठबंधन में ऑल इज वेल है. क्योंकि गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि ‘चिंता मत कीजिए, सब हो जाएगा।

दुष्कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी

वहीं फुलवारी शरीफ में दलित बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर भी तेजस्वी यादव ने अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो अपराधी हैं उनपर जरूर कार्रवाई होगी. पुलिस उनकी लगातार खोज कर रही है. बहुत जल्द पुलिस उसे पता कर लेगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. इसको लेकर प्रशासन लगातार काम कर रहा है।

हिमन्त पर टिप्पणी से बचे तेजस्वी

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा के तीन बच्चों वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस पर हम किसी भी तरह का कमेंट नहीं करेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.