‘हमें किसी धर्म से दिक्कत नहीं, सबको साथ लेकर चलना है’ निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान बेगूसराय में गरजे मुकेश सहनी

20241024 084610

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी बुधवार को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान बेगूसराय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वीआईपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनके साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि ‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ नारे के साथ हम निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकले है। उन्होंने कहा कि तीन चरणों मे होने वाले इस यात्रा का मकसद है कि पार्टी की तैयारी ऐसी हो जिसमें अगली सरकार में भागीदारी हो। हम पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार में हमारी भागीदारी होगी तो तय है कि हमें हमारा हक और अधिकार भी मिल जाएगा।

‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने जोर देकर कहा कि हमे किसी धर्म, समाज से ईर्ष्या नहीं है। हमारा मकसद सभी को साथ लेकर चलना है। उन्होंने इशारों ही इशारों में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का काम ही ऐसा है। उन्होंने कहा कि ये लोग नफरत की राजनीति करते हैं, जिनका कोई वजूद नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम ऐसे घरों में दीया जलाने निकले है जहां अंधेरा है। हम गरीब, पिछड़ों की बात कर रहे हैं, जिनके घरों तक आज तक विकास की रोशनी नहीं पहुंची है हम वहां तक विकास पहुंचाने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने प्रशांत किशोर की पार्टी से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वे राजनीति को बाजारीकरण कर रहे हैं। राजनीति विचारधारा को लेकर होती है, जबकि उनकी कोई विचारधारा नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अमीरों की राजनीति कर रहे हैं जबकि राजनीति गरीबों की होनी चाहिए। सहनी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनका कोई स्पष्ट विचार नहीं है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.