‘हमको इस पर कुछ नहीं कहना है’ बीमा भारती के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात पर बोलीं मंत्री लेसी सिंह

GridArt 20240731 075629393

बिहार के सियासी गलियारों में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार और पूर्व विधायक बीमा भारती के मुलाकात की खूब चर्चा है. जेडीयू से इस्तीफा देकर पूर्णिया लोकसभा चुनाव और फिर रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में आरजेडी के टिकट पर हार का मुंह देख चुकीं बीमा भारती के सीएम नीतीश के मुलाकात के बाद जेडीयू में उनकी वापसी की संभावना बढ़ गयी है. हालांकि इसको लेकर जेडीयू नेता कुछ भी कहने से बचते दिखाइ दे रहे हैं।

‘हमको इस पर कुछ नहीं कहना है’: सीएम नीतीश कुमार से बीमा भारती की मुलाकात और उनके बीच बात को लेकर जब धमदाहा विधायक और राज्य की खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम कैसे बता सकते हैं ? क्या बात की, नहीं की, उनसे न पूछिएगा ? मुझे कुछ जानकारी नहीं है।

‘हमारे नेता निर्णय लेंगे’: क्या बीमा भारती चाहेंगी तो जेडीयू में उनकी वापसी होगी ? इसको लेकर लेसी सिंह ने कहा कि इस पर तो हमारे नेता निर्णय लेंगे. लेसी सिंह ने कहा कि हमको इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है. अब इस विषय पर हमको कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है।

‘इसमें कोई बड़ी बात नहीं है’: वहीं सीएम नीतीश कुमार और बीमा भारती की मुलाकात पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि देखिये ! अब बीमा भारती जी मिली कि नहीं मिली, ये अलग बात है और इस बात को कोई मतलब भी नहीं है. वो पहले हमारे दल में थीं और आज उधर हैं. कौन मिलता है मुख्यमंत्री से इससे हमारे दल का स्टेटस बढ़ने-घटने की बात नहीं है।

“जहां तक मुख्यमंत्री कितने कद्दावर नेता हैं और जेडीयू की बिहार में क्या अहमियत है वो तो पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों से साफ हुआ है कि कोई एक चीज खास तौर से देश भर का मीडिया मान रहा था कि इस चुनाव में सबसे अधिक नुकसान जेडीयू और नीतीश कुमार को होगा, लेकिन नतीजे से साबित हुआ कि पूरे देश में किसी एक नेता का चेहरा सबसे चमकता हुआ निकला तो वो एक मात्र नीतीश कुमार का.”- विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री

बीमा और लेसी सिंह के बीच 36 का आंकड़ा: बता दें कि लेसी सिंह और बीमा भारती के बीच 36 का आंकड़ा रहा है. दोनों की सियासत का क्षेत्र पूर्णिया जिला ही है. लेसी सिंह जहां धमदाहा की विधायक हैं तो बीमा भारती रुपौली से कई बार विधायक रही हैं. फिलहाल बीमा भारती तो आरजेडी में हैं लेकिन जेडीयू में थीं तब भी लेसी सिंह और उनके बीच विवाद हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं।

लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में हारीं बीमाः महागठबंधन से नीतीश के अलग होने के बाद हुए विश्वासमत के दौरान बीमा भारती ने जेडीयू को झटका दिया था और उसके बाद जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया लोकसभा से चुनाव भी लड़ा. हालांकि वे तीसरे नंबर पर रहीं. इसके बाद रुपौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में भी उन्हें करारी हार मिली. ऐसे में बीमा भारती मुश्किल में हैं और सीएम नीतीश से उनकी ताजा मुलाकात के बाद कयास लग रहे हैं कि वो वापस जेडीयू में लौटना चाहती हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts