CrimeNationalTrendingViral News

कितने तेजस्वी लोग है हमारे पास, 3 लोगों ने मिलकर खोल दिया SBI बैंक, जाने कैसे हुआ पर्दाफाश

आपने देखा है कई बार अपराध से जुड़े अजीबो-गरीब मामले सामने आते हैं. अब ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से सामने आया है, जहां तीन लोगों ने मिलकर भारतीय स्‍टेट बैंक का ब्रांच (SBI Branch) खोल दिया और ये कोई दो या तीन दिन से नहीं चला रहे थे।

बल्कि पिछले तीन महीने से SBI का फर्जी ब्रांच खोल रखा था। हालांकि तमिलनाडु पुलिस ने अब इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) ने बताया कि एक असामान्य अपराध में भाग लेने के आरोप में पनरुति में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

तीनों, तीन महीने से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की नकली शाखा चला रहे थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पूर्व बैंक कर्मचारी का बेटा भी शामिल है. क्‍या करते हैं तीनों अपराधी बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आपराधिक गतिविधि का मास्टरमाइंड कमल बाबू था।

बाबू के माता-पिता दोनों पूर्व बैंक कर्मचारी (Bank Employees) थे. उसके पिता की 10 साल पहले मौत हो गई थी, जबकि उसकी मां दो साल पहले एक बैंक से रिटायर्ड हो चुकीं थीं. वहीं एक व्‍यक्ति पनरुति में एक प्रिंटिंग प्रेस चलाता है. तीसरा व्‍यक्ति रबर स्‍टैम्‍प छापने का काम करता था।

प्रिंटिंग प्रेस से छापते थे चालान तीनों में से एक व्‍यक्ति प्रिटिंग प्रेस चलाता था, जिसके यहां से बैंक से जुड़े सभी नकली चालना और अन्‍य दस्‍तावेज (Fake Documents) छापे जाते थे. इसके साथ ही रबर स्‍टैम्‍प वाली दुकान से बैंक के स्‍टैम्‍प आदि तैयार करके लगाए जाते थे, ताकि लोगों को इसके फर्जी होने का शक पैदा न हो।

कैसे हुआ पर्दाफाश नकली शाखा (Fake SBI Branch) तब संदेह के घेरे में आ गई जब एक एसबीआई ग्राहक ने पनरुति में शाखा को देखा और असली एसबीआई शाखा के ब्रांच मैनेजर से इसकी शिकायत की. नई शाखा के बारे में जानने के बाद SBI जोनल अधिकारी भी चौंक गए. इसके बाद कार्यालय ने बैंक मैनेजर को इसकी जानकारी दी।

पहले से मौजूद थे दो और एसबीआई ब्रांच इनकी हिम्‍मत तो देखिए पनरुति में पहले से ही दो भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) के ब्रांच खुले थे, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों ने एक और ब्रांच खोल दिए. मैनेजर को भी केवल दो एसबीआई ब्रांच के बारे में पता था।

नई तीसरी शाखा उनके कागजात पर कहीं भी नहीं थी. जब इस बात की जानकारी बड़े अधिकारियों को हुई तो इसकी जांच करने के लिए उस स्‍थान का दौरा किया. देखने में ये बिल्‍कुल SBI ब्रांच की तरह ही था. इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद इन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक कोई ट्रांजेक्‍शन नहीं हुआ था। और जालसाजों की करतूत सामने आ गई।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी