‘अंतिम चरण तक डटे रहना है, इंडिया गठबंधन की बन रही सरकार’- RJD ने ट्विट कर कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौंसला
बिहार की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझाणों में राजद गठबंधन कई सीटों पर आगे चल रहा है. राजद को इस बार कई सीटों पर जीत की उम्मीद है वहीं पार्टी को गड़बड़ी की भी आशंका है. इसलिए राजद ने अपने कार्यकर्ताओं को मतदान के अंतिम राउंड तक काउंटिग हॉल में डटे रहने को कहा है।
क्या लिखा है ट्विट परः मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाला गया. जिसमें लिखा था- “बिहार में बड़ी अच्छी खबर लगभग सारी सीटों से आ रही है. हालाँकि काउंटिंग की गति धीमी रखी जा रही है. अभी तक सभी क्षेत्रों में लगभग दो लाख मतों की मात्र गिनती हुई है. अंतिम चरण तक डटे रहना है. इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. किसी भी तरह की धांधली की सूचना फ़ौरन दें. हम चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि अपनी वेबसाइट पर आँकड़े निरंतर अपडेट करते रहें. सभी साथी वहीं जमे रहे.”
सभी 40 सीटों पर हो रही है मतगणनाः बता दें कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना चल रही है. महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल 23 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. कांग्रेस 9 सीटों पर, सीपीआई एक सीट, सीपीआईएमएल 4 और वीआईपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं एनडीए खेमे से भाजपा 17, जदयू 16, लोजपा (आरवी) 5 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.