Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘हम भी हिंदू और सनातनी, रामजी के दर्शन के लिए जाएंगे अयोध्या’, PM मोदी के हमले पर मीसा का जवाब

BySumit ZaaDav

अप्रैल 8, 2024
GridArt 20240408 185938222

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में राम मंदिर का मुद्दा गरमाता जा रहा है. पीएम मोदी ने नवादा की रैली में लालू परिवार और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि मंदिर के उद्घाटन में विपक्षी नेता शामिल नहीं हुए थे, क्योंकि ये लोग इससे खुश नहीं हैं. अब लालू की बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी कैंडिडेट मीसा भारती ने पीएम को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर न तो मोदी जी का है और न ही बीजेपी का है. अभी हमलोग व्यस्त हैं, समय निकालकर जरूर भगवान राम का दर्शन करने अयोध्या जाएगे. उन्होंने पूछा कि क्या हमें रोक लेंगे?

‘श्रीराम का दर्शन करने जाएंगे हमलोग’: मीसा भारती ने कहा कि हमलोग भी राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना है, ये नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का तो नहीं है ना. हम भी हिंदू हैं, हम भी सनातनी हैं. हम पूजा करते हैं, अभी हमलोग व्यस्त हैं. समय निकालकर दर्शन करने जरूर जाएंगे. क्या कोई हमें रोक देगा क्या?

“अयोध्या में राम मंदिर बना है ये सिर्फ भाजपा और आरएसएस का थोड़ी है. हम भी हिन्दू हैं, हम भी सनातनी हैं. अभी हम व्यस्त हैं, समय निकालकर हम भी दर्शन के लिए जाएंगे. कोई रोक देगा क्या?”- मीसा भारती, आरजेडी प्रत्याशी, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट

परिवारवाद के सवाल पर भड़कीं मीसा: वहीं, परिवारवाद से जुड़े सवाल पर मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार पर आरोप लगाने वाले बताएं कि जमुई में कौन सा पंछी गया है. समस्तीपुर में कौन पंछी गया है और नवादा में कौन पंछी गया है. बिहार की जनता सब जान रही है।

पाटलिपुत्र में जलेगी लालटेन?: मीसा भारती ने पाटलिपुत्र में चुनौती पर कहा कि लड़ाई कोई भी आसान नहीं होती है लेकिन जिस तरह से हमलोगों ने काम करके दिखाया है, उससे हमें पूरा विश्वास है कि इस बार हमलोगों की जीत होगी. उन्होंने कहा कि 17 महीने जब आरजेडी बिहार सरकार का हिस्सा था, तब नौकरी और स्वास्थ्य समेत तमाम क्षेत्रों में विकास के कार्य हुए हैं. आपको बताएं कि उनके खिलाफ तीसरी बार भी बीजेपी ने रामकृपाल यादव को ही चुनावी मैदान में उतारा है।