‘तेरे’ नाम का ही सिंदूर लगाएंगे..’ नीतीश कुमार को लेकर ये क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य ?

GridArt 20240907 153305292

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से हमला किया है. दरअसल नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी नड्डा के एक कार्यक्रम में अपनी बात दोहराते हुए कहा था कि अब इधर से उधर नहीं जाएंगे. इस पर रोहिणी आचार्य ने चाचा नीतीश पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है।

क्या कहा रोहिणी आचार्य ने?: रोहिणी ने अपने पोस्ट में कहा है कि कल तीज के दिन ‘किसी’ ने फिर से झूठी कसम खाई ” अब कहीं नहीं जाएंगे , ‘तेरे’ नाम का ही सिंदूर लगाएंगे , ‘तेरे’ साथ ही निभाएंगे.” कौन विश्वास करेगा ! जो करेगा वो धोखा खाएगा।

नीतीश कुमार ने क्या कहा था?: नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर सियासत के बाजार में सुगबुगाहट हमेशा बनी रहती है. इन कयासों पर नीतीश कुमार कई बार बयान दे चुके हैं. कभी नरेंद्र मोदी के सामने तो कभी अमित शाह के सामने कहते रहे हैं कि अब हम इधर से उधर नहीं जाएंगे. वहीं शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे के दौरान भी उन्होंने अपने बयान को दोहराया।

‘इधर से उधर अब नहीं…’: नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकार क्या करती थी? मुझसे दो बार गलती हुई कि मैं उनके साथ चला गया. हमारा शुरू से ही रिश्ता था. 1995 से ये चल रहा है. बीच में दो बार गलती हुई, मैं इधर-उधर हुआ लेकिन अब नहीं होगा. कभी यहां तो कभी दिल्ली में उनका झूठा पर्चा छपता रहता है. कुल मिलाकर नीतीश कुमार के एनडीए से महागठबंधन में वापस नहीं जाने वाले बयान पर रोहिणी ने तंज कसते हुए हमला किया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.