भागलपुर। स्मैक तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी एसपी सिटी शुभांक मिश्रा द्वारा शुरू कर दी गई है। उन्होंने इसको लेकर निर्देश पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि किसी भी सूरत में नशा के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा। छोटे-छोटे खेप में बेचने वाले स्मैक तस्करों को चिह्नित कर बड़े कारोबारियों तक पहुंचने की योजना बनाई गई है। आम लोगों से भी नशा से संबंधित सूचना देने की अपील की गई है।
गौरतलब है कि शहर के कई इलाकों में खुलेआम स्मैक की बिक्री होती है। सार्वजनिक जगहों पर शाम ढलने के बाद स्मैकरों का जमावड़ा लगता है। एक सप्ताह पहले भी तिलकामांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक दुकानदार की हत्या कर दी गई थी। पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान पता चला था कि स्मैक के विवाद के कारण ही दुकानदार की हत्या की गई थी। गुरुवार को बातचीत के दौरान एसपी सिटी ने बताया कि स्मैक तस्करों पर नकेल कसने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। किसी भी सूरत में नशा के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
सबौर , लोदीपुर, बाईपास थाने का किया निरीक्षण
सबौर। भागलपुर के नए सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने सबौर, लोदीपुर और बाईपास थाने का गुरुवार की देर शाम औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष को फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी में तेजी लाने, लंबित मामलों को निपटाने सहित गश्ती बढ़ाने और मामले का निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान लंबित कांडों के निष्पादन के निर्देश दिए।