Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘लहराएंगे रिवॉल्वर… तू लोग हमारा बाप हो’, CM नीतीश के ‘बड़बोले’ विधायक गोपाल मंडल ने दीं गालियां

ByKumar Aditya

अक्टूबर 7, 2023 #GOPAL MANDAL Revolver, #Gopalpur Mla
images 28

पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू के एक ऐसे विधायक हैं जिन्हें अपनी बोली पर लगाम नहीं है. जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने पटना में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कई गालियां दे दीं. ऐसी गाली कि एबीपी न्यूज़ उसे लिख भी नहीं सकता है. शुक्रवार (06 अक्टूबर) को जेडीयू विधायक गोपाल मंडल से पत्रकारों ने सवाल किया कि आप रिवॉल्वर लेकर अस्पताल में पहुंचे थे. इसी पर विधायक जवाब देते हुए उत्तेजित हो गए.

जेडीयू विधायक ने कहा, “लहराएंगे पिस्टल… तू लोग (पत्रकार) हमारा बाप हो.” हालांकि सवाल के जवाब में पहले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल शांति से बहाना बना रहे थे. गोपाल मंडल ने कहा, “बेल्ट छूट गया था और रिवॉल्वर ले लिया. रिवॉल्वर पैजामा में रख लिए. ” इतना कहते ही पत्रकारों ने सवाल किया कि आप हाथ में लेकर लहराइगा? जिसके जवाब में विधायक भाषा की मर्यादा भूल गए.

जेडीयू की यही संस्कृति है? बचकर भागने लगे गोपाल मंडल

जेडीयू के विधायक की इस तरह की भाषा पर मीडिया वाले घेरकर सवाल करने लगे. पूछने लगे कि क्या जेडीयू की यही संस्कृति है क्या? आप गाली दीजिएगा? गुंडागर्दी करिएगा? इसके बाद गोपाल मंडल बचते हुए भागने लगे. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और फिर ललन सिंह के मीटिंग हॉल में लेकर चले गए.

क्या है रिवॉल्वर लहराने का मामला?

नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल गोपालपुर से जेडीयू के विधायक हैं. मंगलवार (03 अक्टूबर) की शाम हाथ में रिवॉल्वर लिए वो जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में घुस गए थे. विधायक जब अस्पताल में घुसे तो उनके हाथ में रिवॉल्वर को देख लोग भी सकते में आ गए. इसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था. हाथ में रिवॉल्वर लेकर अस्पताल में जाने को लेकर ही पत्रकारों ने उनसे शुक्रवार को सवाल किया था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *