उपकरणों को हथियार बनाना बेहद चिंताजनक : संयुक्त राष्ट्र

United Nations

संयुक्त राष्ट्र, एजेंसी। लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी को हथियार बनाकर विस्फोट कराए जाने के मामले में संयुक्त राष्ट्र ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उसने कहा, उपकरणों को हथियार बनाना बेहद चिंतानजनक और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक में कहा कि ये कदम युद्ध अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने संचार उपकरणों में विस्फोट की घटना जांच का आह्वान किया। नागरिकों में आतंक फैलाने के उद्देश्य से हिंसा करना युद्ध अपराध है। तुर्क ने कहा कि लेबनान में मंगलवार, बुधवार को हुए दो हमलों की स्वतंत्र और पारदर्शी जांच होनी चाहिए। जिन लोगों ने इन हमलों का आदेश और अंजाम दिया, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। लेबनान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को एक आपातकालीन बैठक बुलाकर हमलों की निंदा करनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने पेजर धमाकों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

‘इजरायल को अपराधी न बताया तो समस्याएं होंगी’

लेबनान के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को चेतावनी दी है कि यदि उसने इस सप्ताह के घातक विस्फोटों की निंदा नहीं की तथा इजरायल को अपराधी नहीं बताया तो कई समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। सरकारें और चरमपंथी पेजर जैसे अन्य संचार उपकरणों से नागरिकों को निशाना बनाएंगे। अब्दुल्ला बुहाबिब ने शुक्रवार को इजराइल की सड़कों, बाजारों और घरों में समूची लेबनानी जनता को आतंकित करने का आरोप लगाया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.