भागलपुर, संवाददाता।दक्षिण बिहार के जिलों में मंगलवार को सूर्य देव ने अपना रौद्र रूप दिखाया। गया में 42.8°C, डेहरी में 42.6°C और औरंगाबाद में 41.2°C तापमान दर्ज किया गया। जबकि भागलपुर में अधिकतम तापमान 38.4°C रहा। मगर मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अब पूर्वी बिहार की बारी है।
आने वाले दिनों में और बढ़ेगा तापमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) और बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 24 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। इससे भागलपुर समेत पूर्वी बिहार के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार जाने की संभावना है।
उमस करेगी और परेशान
गर्मी के साथ-साथ आर्द्रता (Humidity) भी तेजी से बढ़ेगी, जिससे लोगों को घुटन भरी उमस का सामना करना पड़ेगा। गर्म हवाएं और लू का असर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सबसे अधिक रहेगा।
बचाव के उपाय
- हल्के और सूती कपड़े पहनें
- पानी अधिक मात्रा में पिएं
- दोपहर में बाहर निकलने से बचें
- बुजुर्गों और बच्चों का खास ध्यान रखें