भागलपुर। बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, 16 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। इस दौरान ठनका गिरने, तेज़ आंधी-तूफान, मेघगर्जन और बारिश की संभावना जताई गई है।
भागलपुर में मौसम में बदलाव की शुरुआत मंगलवार से ही देखने को मिली, जहां सुबह 8 बजे हल्की ठंडी हवाओं के साथ धूप निकली। अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, 0.2 मिमी तक हल्की बारिश भी दर्ज की गई।
मौसम विभाग का अलर्ट क्या कहता है?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार के ऊपर हवाओं का दबाव बन रहा है, जिससे 16 से 20 अप्रैल के बीच तेज हवाएं, बिजली चमकने के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।
इस दौरान:
- अधिकतम तापमान: 32 से 33 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 21 से 22 डिग्री सेल्सियस
- हवा की रफ्तार: दोपहर में 45 से 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है
लोगों को किया गया सतर्क
मौसम विभाग ने किसानों, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। ठनका गिरने की आशंका को देखते हुए खुले स्थानों पर न जाने की हिदायत दी गई है।