भागलपुर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
भागलपुर। रविवार को दिनभर बादल छाए रहे। इस बीच हल्की फुहारों और ठंडी हवा से मौसम सुहाना हो गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो बदरी संग हल्की बारिश वाला मौसम सोमवार को भी रहेगा।
रविवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को जहां बदरी के बीच हल्की बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है तो वहीं मंगलवार को आंशिक बदरी के बीच धूप-छांव होगी और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।