बिहार में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. जिसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य में नए चक्रवाती तूफान का असर पड़ने की संभावना है. जिससे कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
2 दिनों में पटना सहित कई जिलों का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने इस नए चक्रवर्ती तूफान का नाम तेज रखा है. वहीं, कई जिलों का पारा अभी से ही लुढ़कना शुरू हो गया है. जिससे लोगों को अब हल्की ठंड का एहसास होने लगा है।
बताया जा रहा है कि दशहरा के दिन कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. आज सोमवार को पटना समेत कई जिलों में सुबह से ही हल्की धुंध देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार हिमालय की तलहटी वाले क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है. जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. कुछ दिनों से चल रही पछुआ हवा के कारण पहले से ही कई जिलों का तापमान गिर चुका है।