Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट, बारिश का अलर्ट जारी!

ByLuv Kush

फरवरी 25, 2025
Weather rainy scaled

बिहार के उत्तरी भागों में हुई बारिश (Rainfall) का असर पूरे राज्य के मौसम पर पड़ा है। अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई, जबकि पटना समेत अधिकांश जिलों के न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में भी गिरावट देखने को मिली। बीते 24 घंटों में बिहार का न्यूनतम तापमान 11.8°C से 18.3°C के बीच रहा। सुपौल जिले के भीमनगर (Bhimanagar)में 22.4 मिमी और बीरपुर (Birpur) में 8.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

28 फरवरी से 1 मार्च के बीच फिर होगी बारिश!

मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center), पटना के अनुसार, गांगेय पश्चिम बंगाल (Gangetic West Bengal), दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh) और ओडिशा (Odisha) के आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) सक्रिय है। इसके प्रभाव से बिहार के तराई क्षेत्रों (Foothill Areas)में बादल (Clouds) छाए रह सकते हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश (Light Rainfall) हो सकती है।

इन 8 जिलों में बारिश का अलर्ट

28 फरवरी से 1 मार्च के बीच बिहार के दक्षिणी जिलों (Southern Districts) में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश (Drizzle or Light Rainfall) हो सकती है:

  •  पटना (Patna)
  • गया (Gaya)
  • मुंगेर (Munger)
  • भागलपुर (Bhagalpur)
  • गोपालगंज (Gopalganj)
  • नालंदा (Nalanda)
  • नवादा (Nawada)

सोमवार को कैसा रहा बिहार का मौसम?

सोमवार को बिहार में तापमान में गिरावट (Drop in Temperature) दर्ज की गई, जिससे सुबह के समय हल्की धुंध (Haze or Mist) देखने को मिली। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ धूप (Sunshine) निकल आई, जिससे मौसम सामान्य रहा।

  • पटना का अधिकतम तापमान 28.0°C दर्ज किया गया।
  • शेखपुरा में बिहार का सबसे अधिक तापमान 29.8°C रहा।
  • पटना समेत 20 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई।
  • बादल (Cloud Cover) बने रहने के कारण वातावरण में नमी (Humidity) अधिक रही।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading