दिवाली के दौरान एक बार फिर बिहार में बारिश का असर दिखेगा। चक्रवात तूफान ‘दाना’ के कमजोर पड़ने के बाद भी इसका असर दीपावली तक रहेगा। इस दौरान पुरवा हवा चलने के साथ बादलों की आवाजाही और वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण प्रदेश में पुरवा का प्रवाह जारी है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमन 31.9 डिग्री सेल्सियस, जबकि 36.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी के पुपरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
20 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित दक्षिणी और उत्तरी भागों के 20 जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा और बूंदाबांदी की संभावना है। पटना, बेगूसराय, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, समस्तीपुर, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, खगड़िया, दरभंगा, छपरा, बक्सर, मधुबनी समेत 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।