बिहार में मौसम का मिजाज धीरे धीरे बदल रहा है। 15 और 16 सितंबर को राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में भीषण बारिश के कारण सूबे के लोगो को भंयकर गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी । लेकिन अब धीरे धीरे मौसम का मिजाज बदल रहा है। लेकिन आज बिहार के अधिकतर जिलों का मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटो में बिहार के कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की माने तो बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा,पुर्णिया,कटिहार ,बक्सर ,रोहतास, औरंगाबाद ,अरवल ,भोजपुर में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे की बात करे तो सबसे अधिक तापमान 37.6 डिग्री तापमान मधुबनी का दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से बताया गया की मानसून में अभी भी 26% की कमी है। बिगत 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिण पश्चिम भाग के कुछ जगहों पर हल्की हल्की वर्षा हो सकती है। जो डिप्रेशन बना हुआ है वह पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्र पर निम्न दबाव के क्षेत्र में चिन्हित हो गया है। इस सिस्टम से जितना उम्मीद था। उतना बारिश बिहार के जिलों में नहीं हो पाया। अभी भी अभी कोई सिस्टम नहीं है। भले ही आर्द्रता वाले हवाएं आएगी। लेकिन इन हवाओं में उतनी क्षमता नहीं है कि घने बादल बन सकते हैं।
इस कारण मौसम शुष्क रहने के कारण बक्सर, कैमूर, रोहतास एवं गया के आसपास इलाकों में बादल आ सकते हैं। पटना में भी बदल बीच-बीच में आते जाते रहेंगे। बक्सर कैमूर रोहतास में कहीं-कहीं बूंदाबांदी बारिश हो सकती है। आने वाले तीन चार दिनों तक मानसून की गतिविधि कमजोर रहेगी। आसमान साफ रहकर कारण धूप तेज होगी। दोपहर के समय गर्मी महसूस हो सकते हैं। लेकिन सुबह और शाम में राहत मिलेगी।