भागलपुर। इस सीजन में पहली बार जिले में बारिश हुई। शनिवार की आधी रात में शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी का दौर रविवार की भोर तक झमाझम बारिश में बदल गया। करीब 15 से 20 मिनट तक हुई बारिश ने रविवार के दिन के मौसम को सुहाना कर दिया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो बांका जिले से सटे भागलपुर जिले में सोमवार को भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
13.3 मिमी हुई बारिश
24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया तो वहीं रात का पारा तो 1.8 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। वहीं शनिवार की आधी रात से लेकर रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे के बीच भागलपुर शहर में 13.3 मिमी बारिश हुई। रविवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बीएयू, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को जमुई, बांका व भागलपुर के एक से दो स्थानों पर तेज हवाओं संग हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव से परेशानी
भागलपुर। रविवार अलसुबह हुई बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर जलजमाव हो गया। भोलानाथ पुल के नीचे दो फीट तक पानी जमा हो गया। यहां पानी करीब दस घंटे तक जमा रहा। वहीं वार्ड 14 अंतर्गत लालकोठी-तातारपुर रोड में भी सौ मीटर तक पानी जम गया है। जबकि असानंदपुर-रेकाबगंज सड़क में उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल वाली सड़क पर नाले का पानी उफनाकर रोड पर आ गया। सिटी मैनेजर विनय कुमार ने बताया कि भोलानाथ पुल के नीचे जमा पानी निकालने के लिए मशीन भेजी गई थी।