भागलपुर। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिले का मौसम शुष्क बना रहेगा, इस दौरान लू चलने की संभावना बनी हुई है। हालांकि शनिवार देर रात या रविवार की सुबह से मौसम का रुख बदल सकता है।
वैज्ञानिक के अनुसार, हवाओं का रुख पछुआ से पूर्वी दिशा में बदल जाएगा। इसके चलते रविवार और सोमवार को जिले में बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान तेज हवाओं के साथ आंधी चलने और गरज के साथ मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
उन्होंने बताया कि तापमान में गिरावट आ सकती है और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। लोगों को सलाह दी गई है कि शुक्रवार और शनिवार को लू से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतें, खासकर दोपहर 11 बजे से लेकर 3 बजे के बीच।