पटना | वेदर अपडेट डेस्क
भीषण गर्मी से झुलस रहे बिहारवासियों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने 26 से 30 अप्रैल तक राज्य में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई है। इस दौरान बिहार के विभिन्न जिलों में मेघ गर्जन, आंधी-तूफान, तेज बारिश, ओलावृष्टि और ठनका (वज्रपात) गिरने की चेतावनी दी गई है। विभाग ने इसको लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अभी और झेलनी पड़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, 25 अप्रैल तक राज्य के लगभग 36 जिलों में गर्म हवाएं (लू) चलेंगी। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की संभावना है। उमस और चिलचिलाती धूप के कारण आम जनजीवन पहले ही अस्त-व्यस्त हो चुका है। इस बीच विभाग ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक गर्मी के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।
26 अप्रैल से राहत की शुरुआत
26 अप्रैल से बिहार के कई हिस्सों में मौसम अचानक करवट लेगा। इस दौरान आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी है।
किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने किसानों को चेताया है कि वे इस दौरान खेतों में काम न करें। साथ ही यदि फसल कटी हुई है तो उसे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर भंडारित कर लें, ताकि अचानक आंधी या बारिश से कोई नुकसान न हो। विभाग ने यह भी कहा है कि बारिश और तूफान के दौरान पेड़ों, बिजली के खंभों और खुले मैदानों से दूर रहें।
सुरक्षा के लिए ये करें:
- खराब मौसम के दौरान पक्के मकान की शरण लें।
- ऊंचे पेड़ों या बिजली के पोल के पास न खड़े हों।
- खेतों और खुले स्थानों से दूर रहें।
- मौसम संबंधी अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।
बिहार में गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद भले ही हो, लेकिन सावधानी जरूरी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए आमजन और किसान दोनों को सजग रहने की आवश्यकता है।