बिहार में बदल रहा मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें लेटेस्ट अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार बिहार में बारिश को लेकर पूर्वानुमन जारी किया है. 35 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें 4 जिले ऐसे हैं जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां भारी बारिश के साथ साथ वज्रपात और आंधी की भी संभावना है. इसके अलावा अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 6, 2024
इन जिलों में ऑरेंज अलर्टः औरंगाबाद, अरवल, गया और शेखपुरा में भारी बारिश की चेतावनी है. बुधवार की सुबह से ही इन जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को घरों से नहीं निकलने की अपील की है. भारी बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 6, 2024
इन जिलों में बारिशः पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, भोजपुर, रोहतास, बांका भागलपुर में बुधवार को बारिश की चेतावनी है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश के मौसम में कुछ बातों का ध्यान रखें @IPRDBihar @BsdmaBihar #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/4MFOhm0ydW
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) August 6, 2024
पटना में झमाझम बारिशः मंगलवार को मानसून सक्रिय रहा. राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश हुई. बारिश के बाद पटना का मौसम सुहावना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. राजधानी का अधकितम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री रहा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना में मंगलवार की दोपहर 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
बारिश के मौसम में कुछ बातों का ध्यान रखें @IPRDBihar @BsdmaBihar #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/glUHSTNLCL
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) August 6, 2024
अब तक सामन्य से कम बारिशः मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अब तक सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश हुई है. अब तक 882.6 मिमी बारिश होनी थी लेकिन अब तक 395.2 मिमी ही बारिश दर्ज की गयी है. पटना में सामान्य से 46 प्रतिशत बारिश कम हुई है. सामान्य बारिश 483.8 मिमी होनी चाहिए लेकिन 258.8 मिमी ही बारिश हुई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.