बिहार में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग ने गुरुवार यानी आज 30 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है। वहीं पछुआ हवा के चलते ठंड का असर अधिक रहेगा। दक्षिण बिहार के अधिकतर हिस्सों में दिन में धूप निकलने के साथ पछुआ का प्रवाह जारी रहेगा। विभाग के अनुसार, पछुआ हवा के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
इन जिलों में घने कुहासे की संभावना
मौसम विभाग ने सहरसा, मधेपुरा सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार में घना कुहासा छाए रहने की संभावना जताई है। विभाग ने मौसम को देखते हुए जनता से अनुरोध किया है कि वाहन चलाते समय सतर्क तथा सावधान रहे। घने कोहरे के कारण दृश्यता सीमित होने से वाहन परिचालन प्रभावित हो सकता है।
फरवरी में पड़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सर्दी के शुरुआती महीनों यानी नवंबर से दिसंबर के बीच जितनी ठंड पड़नी चाहिए थी, उतनी नहीं पड़ सकी। जनवरी के शुरुआती दिनों में ठंड देखने को मिली। लेकिन महीना खत्म होते होते तापमान फिर से सामान्य से ऊपर चला गया है। इस बार बिहार में ठंड की शुरुआत देरी से हुई है। इसी वजह से उम्मीद की जा रही है। इसकी विदाई भी देरी से ही होगी। इसीलिए एक या दो फरवरी से पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने पर तराई वाले क्षेत्र में बहुत घना कोहरा, जबकि पटना समेत अन्य जिलों में हल्के कोहरे के साथ पछुआ हवा के कारण ठंड में वृद्धि की संभावना है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.