भागलपुर : सोमवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे कुछ मिनटों के लिए आसमान में बादल छाए तो लगा कि बारिश होगी। लेकिन तिलकामांझी से लेकर सबौर क्षेत्र में जहां हल्की बूंदाबांदी हुई तो वहीं शेष शहर सूखा-सूखा रहा। वहीं दिन के बाकी पलों में गर्मी व उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मौसमी विश्लेषण से पता चलता है कि मंगलवार को दिन में आंशिक बदरी के बीच गर्मी व उमस का जोर रहेगा। मंगलवार की शाम या फिर रात से मौसम में बदलाव दिखेगा और बुधवार से 13 सितंबर के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।