बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज, 7 जिलों को मिलेगी गर्मी से राहत

heat waveheat wave

पटना, 25 अप्रैल 2025:

बिहार में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वातावरण में लगातार बढ़ती आर्द्रता के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी और लू का असर बढ़ता जा रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, क्षोभ मंडल के निचले स्तर पर नमी की अधिकता और बढ़ते तापमान के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश में गर्मी और अधिक महसूस की जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस प्रभाव के कारण ‘फील लाइक’ तापमान असल तापमान से कहीं अधिक महसूस हो रहा है।

26 अप्रैल से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के मुताबिक 26 अप्रैल से राज्य के 7 जिलों में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे वहां के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि, किन-किन जिलों में राहत मिलेगी, इसका जिक्र विभाग द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है।

तापमान में हो सकती है और वृद्धि

राज्य के विभिन्न हिस्सों में आने वाले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का पूर्वानुमान है। साथ ही 25 अप्रैल तक हीट वेव यानी लू चलने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और दोपहर के समय अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है। गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की भी हिदायत दी गई है।

whatsapp