सुपर 30 फेम आनंद कुमार पर अब बनेगी वेब सीरीज, फिल्म के डायरेक्टर ही कर रहे प्रोड्यूस : बिहार के फेमस आईआईटी गुरु आनंद कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि आनंद कुमार पर कुछ साल पहले सुपर थर्टी नामक फिल्म बनाया गया था. अब वेब सीरीज बनाने की तैयारियां चल रही है. फिल्म में रितिक रोशन में आनंद कुमार का किरदार निभाया था. सुपर थर्टी नामक इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था और सराहा था।
फिल्म समीक्षक अमित कर्ण अपने फेसबुक पोस्ट में लिखते हैं कि ‘ सुपर 30 ’ फेम मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार पर चार साल पहले ऑलरेडी बायोपिक बनी थी। ऋतिक रोशन ने उनकी भूमिका निभाई थी। विकास बहल ने उसे डायरेक्ट किया था। अब आनंद पर वेब सीरीज बनने जा रही है। विकास इस बार बतौर प्रोड्युसर इससे जुड़े हैं। वह वेब सीरीज को अपने बैनर गुड कंपनी से बनाने वाले हैं। इसकी पुष्टि उनके बैनर से जुड़े सूत्रों ने की है। बताते चलें कि पिछले साल ‘ सुपर 30 ’ की सीक्वल और हॉलीवुड रीमेक बनने की भी खबरें थीं। इसकी रायटिंग से जुड़े लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद कुमार के जीवन के काफी पहलू अब भी अनछुए हैं। उनमें इतनी जानकारियां हैं कि वो सीक्वल और वेब सीरीज की शक्ल ले सकती हैं। खुद ऋतिक रोशन ने भी बीती बातचीतों में जाहिर किया था कि सीक्वल की स्क्रिप्ट पसंद आई तो वो उसमें भी हिस्सा लेने को राजी हैं।
इस वेब सीरीज में ऋतिक रोशन नजर नहीं आएंगे बहरहाल, अभी तो मेकर्स ने आनंद कुमार की वेब सीरीज प्लान की है। हालांकि इसमें ऋतिक रोशन नहीं हैं। ये बात सूत्रों ने कन्फर्म की है। बेशक वेब सीरीज के लिए भी किसी दूसरे बड़े चेहरे को अप्रोच किया जा रहा है। जल्द उनके नाम की घोषणा मेकर्स करने वाले हैं। अलबत्ता इस विषय हॉलीवुड रीमेक के लिए भी राइट्स आनंद कुमार के पास हैं। फिल्म में प्रोड्यूसर पार्टनर तो रिलायंस एंटरटेनमेंट था। यहां मगर इस वक्त वो साथ नहीं हैं। इसे विकास बहल की कंपनी बनाने जा रही है। दरअसल आने वाले समय में उनका टारगेट अपने बैनर से आधा दर्जन वेब सीरीज लाने का है। पिछले साल अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ वो गुडबाय फिल्म भी लेकर आए थे। आगे टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत: पार्ट वन भी उनके बैनर से आ रही है। इसे उनकी और जैकी भगनानी की कंपनी ने साथ मिलकर बनाया है।
इसकी राइटिंग में छह से आठ महीने का वक्त दिया जाएगा
इधर, आनंद कुमार वेब सीरीज फिलहाल इस वक्त रायटिंग स्टेज पर है। सूत्रों ने बताया, ‘ विकास बहल खुद इस सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में जितनी कहानी कही जा चुकी है, उसके मुकाबले काफी कुछ कहा जाना बाकी है। ऐसे में वो इसे बनाने जा रहे हैं। आनंद कुमार की बायोपिक फिल्म की राइटिंग संजीव दत्ता ने की थी। मगर यहां वेब सीरीज के लिए रायटर्स रूम बिठाया जाएगा, क्योंकि वेब सीरीज की राइटिंग फिल्मों के मुकाबले जरा अलग होती है। राइटिंग में छह से आठ महीने का वक्त दिया जाएगा। उसके बाद ही वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो सकेगी । ’
विकास बहल अभी अजय की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं
यहां सीरीज के डायरेक्शन के लिए किसी बड़े डायरेक्टर को अप्रोच किया जाएगा। इसे उनके नजरिए से डायरेक्ट किया जाएगा। विकास बहल की व्यस्तता फिलहाल तो अजय देवगन की फिल्म की शूटिंग और इस साल की आखिर के बाद से गणपत के दूसरे पार्ट में बिजी रहेंगे। अजय देवगन दरअसल गुजराती फिल्म वश की हिंदी रीमेक कर रहें हैं। इसमें उनके साथ आर माधवन भी हैं। इसकी शूटिंग जून के एंड से लंदन में तय है। लिहाजा वेब सीरीज को वो सुपरवाइज करते रहेंगे, मगर वो इसका डायरेक्शन किसी और से करवाएंगे।
बाहुबली की भी वेब सीरीज बनाने की कोशिश दो बार हुई है
यह पहला मौका नहीं है, जब किसी बहुचर्चित फिल्म पर वेब सीरीज प्लान हो रही है। इससे पहले एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर बाहुबली की भी वेब सीरीज प्लान हुई। उसमें शिवगामी साम्राज्य के बारे में कहानी कही जाती। वह बाहुबली की प्रीक्वल होती। दिलचस्प बात है कि उस वेब सीरीज को बनाने की कोशिशें दो बार हुईं। एक बार टीवी प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कुमार तिवारी बनाने जा रहे थे। फिर खुद राजामौली भी उसे बनाने वाले थे। बाकायदा वामिका गब्बी और नयनतारा को कास्ट भी कर लिया गया था। वामिका गब्बी को यंग शिवगामी का रोल दिया गया था। सिद्धार्थ कुमार तिवारी के एंड से जो इस पर सीरीज बनने वाली थी, उसमें कुणाल देशमुख और रिभु दासगुप्ता डायरेक्टर ऑन बोर्ड लिए गए थे।