गया में श्री जगन्नाथ मंदिर का वेबसाइट का हुआ इनोग्रेशन, अब ऑनलाइन कर सकते है दान
प्राचीन श्री जगन्नाथ मन्दिर न्यास समिति, बोधगया के लिए नवनिर्मित www.bodhgayajagannath.in नामक एक वेब पोर्टल का उद्घाटन जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष प्राचीन श्री जगन्नाथ मन्दिर न्यास समिति, बोधगया डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। समारोह में समिति के उपाध्यक्ष उषा डालमिया, राय मदन किशोर, सचिव के अतिरिक्त सदस्यगण अरविन्द कुमार सिंह, ब्रजेन्द्र चौबे, शिव कैलास डालमिया, लालमणि सिंह के अतिरिक्त मन्दिर समिति से जुड़े अन्य श्रद्धालु एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे। उक्त समिति, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद, पटना द्वारा निबन्धित एक सार्वजनिक धार्मिक न्यास है।
पर्षद द्वारा निरूपित योजना को मूर्त रूप प्रदान किए जाने के उद्देश्य से 11 (ग्यारह) सदस्यीय एक स्थायी न्यास समिति का गठन करते हुए इसे बिहार गजट, 27वीं जुलाई 2022 को पुर्व में ही अधिसूचित किया जा चुका है। न्यास समिति का सूचारू प्रबन्धन, सम्पत्तियों का रख-रखाव एवं विभिन्न विकास कार्यों का सम्यक रूपायण, आय-व्यय का लेखा संधारण, मठ परिसर की स्वच्छता एवं पवित्रता तथा श्रद्धालुओं के सुविधार्य व्यवस्था किया जाना इत्यादि का दायित्व समिति को भार-न्यस्त है।
उपरोक्त दायित्वों का पारदर्शिता के साथ अनुपालन तथा श्रद्धालुओं के ज्ञानार्थ एक वेबसाइट की आवश्यकता विगत समय से महसूस किया जा रहा था। इस आलोक में समिति के सदस्यों के व्यक्तिगत देखरेख में यह Website का निर्माण का प्रयास किया गया है। वही रथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अल्प समय में इसका निर्माण किया गया है, स्थायी सदस्यों के द्वारा सर्वसहमति से मन्दिर समिति का एक लोगो भी साथ-साथ तैयार कर इस अवसर पर उसका भी विमोचन किया गया।
प्राचिन श्री जगन्नाथ मन्दिर से संबंधित इतिहास का सचित्र विवरण, स्थायी सदस्यों का फोटोयुक्त विवरण, Photo एवं Video गैलरी, Upcomminge events, News, Places of Interest, How to Reach. Telephone Directory, गया तथा बोधगया के आस-पास अन्य दर्शनीय स्थानों की सूची के अतिरिक्त पूजा सम्बंधी जानकारी हेतु Contact Us link भी उपलब्ध है।
श्रद्धालुओं द्वारा दानस्वरूप आर्थिक सहयोग (Donation) प्रदान करने के लिए एक पारदर्शी व्यवस्था भी किया जा रहा है। वर्तमान में Bank Account के माध्यम से Online Transfer के अतिरिक्त QR Code तथा UPI ID के द्वारा भी प्राप्त किए जाने की व्यवस्था की गई है।
नवनिर्मित यह Website एक Dynamic एवं Responsive Web-Portel होने के कारण इसे Desktop एवं Mobile Handset दोनो पर सरलतापुर्वक देखा जा सकता है। समिति से संबंधित किसी प्रकार का सुझाव प्राप्त करने हेतु Feedback option भी अलग से उपलब्ध कराया गया है। वेबसाइट के लोकार्पण के पूर्व जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण दीप प्रज्वलंकर वेबसाइट का विधिवत लोकार्पण किया है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि वेबसाइट के लोकार्पण होने से वैसे श्रद्धालु जो बाहर रहते हैं उन्हें भी इस मंदिर के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी। भविष्य में ऑनलाइन दर्शन करने की भी व्यवस्था करवाने पर विचार किया जा रहा है। अब जमाना टेक्नोलॉजी के आधार पर बढ़ता जा रहा है उसी अनुरूप धीरे-धीरे मंदिर की और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा।
इसके पश्चात आज एवं कल दो दिन जगन्नाथ मंदिर में आयोजित होने वाले जगन्नाथ यात्रा पर हजारों की संख्या में लोग यहां से एकत्रित होकर पूजा यात्रा निकलता है इस दृष्टिकोण से अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया अपनी पूरी निगरानी में यात्रा को संपन्न करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मंदिर की ओर से एवं जिला प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए पूरी तैयारी कर लिया गया है।
इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक बोधगया, NIC गया के पूर्व पदाधिकारी तरुण सिन्हा सहित जगन्नाथ मन्दिर न्यास समिति बोधगया के तमाम सदस्य भी उपस्थित थे। वहीं वेबसाइट लॉन्च होने के बाद बोधगया के समाजसेवी सुरेश सिंह ने सबसे पहले 2100 रुपए वेबसाइट के माध्यम से दान किया है,इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव भी मौजूद थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.