Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खुशी के बीच मातम: तिलक में खूब ठांय-ठांय कर रहा था दूल्हा, मां को जा लगी गोली, मौके पर मौत

BySumit ZaaDav

जून 8, 2023
GridArt 20230608 231525965

भोजपुर में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. महिला के बेटे की शादी होने वाली थी. इससे पहले मंगलवार को तिलक समारोह में होने वाला दुल्हा फायरिंग कर रहा था. इस दौरान एक गोली उसके मां को लग गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद जिस घर में खुशी का माहौल था वहां मातम पसर गया है।

मामला संदेश थाना क्षेत्र के डेहरी गांव का है. मृतक महिला की पहचान 70 वर्षीय तारामुनि कुंवर के रूप में हुई है. वहीं महिला के बेटे की पहचान बजरंगी कुमार के रूप में हुई. महिला को गोली लगने के बाद परिवार वाले पुलिस को बताते रहे कि महिला की मौत करंट लगने से हुई है।

डेहरी गांव के रहने वाले बजरंगी कुमार की शादी से पहले तिलक समारोह आयोजित किया गया था.बजरंगी को तिलक चढ़ाने उसके होने वाले ससुराल से मेहमान पहुंचे थे. घर में हंसी खुशी का माहौल था. तिलक चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान तिलक चढ़ने की खुशी में बजरंगी कुमार अवैध हथियार से फायरिंग करने लगा जिसके बाद एक गोली उसके मां को लग गई. गोली मां के पेट के आरपार हो गया।

GridArt 20230608 231525965

आनन फानन में महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया . बताया जा रहा है कि महिला का बेटा वहां से भागने की तैयारी कर रहा था लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *