किसानों का कल्याण पहली प्राथमिकता, सरकार ने तैयार किए हैं 109 प्रजातियों के बीज : कृषि मंत्री

Shivraj Singh Chauhan jpg

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश एवं प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है और सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा खेती में यदि उत्पादन बढ़ाना हो, तो नई किस्म के बीजों की आवश्यकता होती है तथा सरकार ने नई किस्मों के 109 प्रजातियों के बीज तैयार किए हैं, ताकि कृषि के क्षेत्र मे उत्पादन अधिक से अधिक हो सके। खेती में उत्पादन अधिक हो तथा लागत कम हो, इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी की पहली प्राथमिकता किसानों का कल्याण है।

केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान शनिवार को बुधनी में आयोजित तिरंगा रैली को संबोधित रहे थे। इस दौरान उन्होंने 14 करोड़ 70 लाख 97 हजार की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले बच्चों की अच्छी शिक्षा और उनकी कोचिंग के लिए सरकार सहायता करेगी।

केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए लाड़ली बहना योजना एवं स्व-सहायता समूह चलाए जा रहे हैं। अब लाडली बहनों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं की आमदानी एक लाख रुपये सालाना से अधिक करना है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा के समान है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए 03 करोड़ आवास और बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब शहरों के साथ-साथ गांवों में भी स्ट्रीट वेंडर की योजना शुरू की जाएगी।

इस अवसर पर उन्होंने बहनों से संवाद भी किया तथा बहनों ने केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान को राखी भी भेंट की। कार्यक्रम में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, गुरु प्रसाद शर्मा, रघुनाथ सिंह भाटी, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, बुधनी नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अर्जुन मालवीय एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.