क्या जीतन सहनी की हत्या में शामिल थे परिवार के सदस्य? दरभंगा SSP का बड़ा खुलासा
दरभंगा: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को दरभंगा पुलिस रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ करेगी. इस बात की जानकारी दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने प्रेसवार्ता कर दिया. साथ ही एसएसपी ने बड़ा बयान देते हुए परिवार के लोगों पर भी शक जाहिर किया है।
पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा काजिम अंसारी: साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार काजिम अंसारी फिलहाल जेल में है. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस का अनुशंधान जारी है. सभी संदिग्ध से पूछताछ चल रही है, जिसमें सहनी परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. वहीं जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि मर्डर वेपन खोजने की कल भी हम लोगों ने कोशिश की थी, लेकिन अभी तक हम लोगों को नहीं मिला है।
“इसी क्रम में हम लोग न्यायालय में रिक्वेस्ट करेंगे कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर दिया जाए. ताकि आरोपी से फिर से पूछताछ की जा सके. हम लोगों ने कार्रवाई के दौरान अगल-बगल लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की है. कुछ लोग संदिग्ध के घेरे में आ रहे हैं. उन लोगों की भी जांच की जा रही है.”- जगुनाथ रेड्डी, वरीय पुलिस अधीक्षक
परिवार के सदस्यों पर क्या बोले वरीय पुलिस अधीक्षक?: : वहीं जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से किया जा रहा है. मोबाइल नंबर का भी एनालिसिस कर रहे हैं. घटनास्थल से जो कागज, बाइक व अन्य सामान बरामद हुए है,उनका भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है. अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में जो बातें सामने आई है, उनका क्रॉस वेरिफिकेशन करना जरूरी होता है. वहीं परिवार के सदस्यों की संलिप्तता के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि परिवार के लोगों भी अनुसंधान के घेरे में है. किसी को अभी क्लीन चिट नहीं दिया जाएगा।
जीतन सहनी हत्याकांड: बता दें कि पुलिस ने कहा था कि काजिम अंसारी ने जीतन सहनी से करीब डेढ़ लाख रुपये सूद पर लिए थे और बदले में जमीन के कागजात दिए थे. काजिम अपने कागजात सहनी से वापस चाहता था. जीतन सहनी के मना करने पर गुस्से में आकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जीतन सहनी का मर्डर कर दिया. वहीं अलमारी में कागजात थे, लेकिन चाबी नहीं मिलने पर उसे पास के तालाब में फेंक दिया. जीतन सहनी का शव 16 जुलाई को उनके घर से क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.