महिला टी-20 विश्व कप 2024 में मैच नंबर 20 इंग्लैंड वुमेंस बनाम वेस्टइंडीज वुमेंस के बीच खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को चारों खाने चित करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मार ली। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया और अपनी जीत सुनिश्चित की। वेस्टइंडीज ने अंग्रेजों के परखच्चे उड़ा दिए और 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
इंग्लैंड ने बनाए थे 141 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरीं मैया बोउशियर और व्याट हॉज टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल रहीं। मैया ने 19 गेंदों में 14 रन बनाए, जबकि हॉज ने 12 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली। उनके अलावा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरी नैट साइवर ब्रंट ने 50 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा हीथर नाइट ने भी 21 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड 20 ओवर में 141/7 रन ही बना सकी।
वेस्टइंडीज ने हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को धारदार शुरुआत मिली। कप्तान हेले मैथ्यूज ने 38 गेंदों में 50 रन और कियाना जोसेफ ने भी 38 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। डिआंड्रा डोटिन ने भी 19 गेंदों में 27 बनाए। टीम के 3 बल्लेबाजों ने धमाल मचाया और इंग्लैंड को सेमीफाइनल से पहले ही रोक दिया। वेस्टइंडीज ने 12 गेंद शेष रहते ही मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। 14 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब इंग्लैंड ने विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह न बना पाई हो। इंग्लैंड आखिरी बार टी-20 विश्व कप में साल 2010 में अपनी जगह नहीं बना सकी थी। लेकिन वेस्टइंडीज ने 14 साल बाद इंग्लैंड को गहरा जख्म दे दिया है।
ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अफी फ्लेचर ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए। जबकि हेले मैथ्यूज 4 ओवर में 35 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं इंग्लैंड की ओर से ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन को 1-1 सफलता मिली।