वर्ल्ड कप से बाहर हुआ वेस्टइंडीज, क्वालीफाइ मैच में स्कॉटलैंड से हार गया

GridArt 20230703 183938275

2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज वर्ल्डकप की रेस से बाहर:क्वालिफायर में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया, मैकमुलेन-क्रॉस की फिफ्टी : दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज भारत में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है। टीम को वर्ल्ड कप क्वालिफायर में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया।

टूर्नामेंट के पिछले 12 संस्करण में यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी। इस टीम ने वर्ल्ड कप के शुरुआती दो सीजन के खिताब जीते हैं। टीम 1975 और 1979 में चैंपियन बनी थी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जीत के लिए जरूरी रन स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिए।

अब समझिए वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप रेस से बाहर क्यों?

जिम्बाब्वे में इन दिनों वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर-6 मुकाबले चल रहे हैं। वर्तमान में सुपर-6 राउंड की पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका और जिम्बाब्वे 6-6 अंक लेकर टॉप-2 पर कायम हैं और वेस्टइंडीज के पास 3 मैचों के बाद कोई अंक नहीं हैं। टीम के 2 मुकाबले बचे हैं। ऐसे में दोनों मैच जीतकर भी टीम टॉप-2 में नहीं पहुंच सकेगी।

​​​​मैकमुलेन का दोहरा प्रदर्शन

स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले तो वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। उसके बाद 69 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोहरे प्रदर्शन के लिए मैकमुलेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.