सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 6 सितंबर के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट तय किए हैं. आपको बता दें कि देश भर में पेट्रोल-डीजल के भाव हर सुबह 6 बजे बदल जाते हैं. इसके तहत, आज कई राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमतें घट चुकी हैं. वहीं देश के कुछ राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो चुका है. आइए हम आपको बताते हैं महानगरों में पेट्रोल डीजल के रेट क्या चल रहे हैं.
देश के महानगरों में क्या हैं रेट
दिल्ली में पेट्रोल के रेट 94.72 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है.
मुंबई में पेट्रोल के दाम 103.44 रुपये है. वहीं डीजल के रेट 89.97 रुपये प्रति लीटर तक है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये है. वहीं डीजल के दाम कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर तक है.
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.75 रुपये है. वहीं डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार में बदले रेट
राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के रेट की बात की जा तो आज बिहार में पेट्रोल (Petrol Price in Bihar Today) 51 पैसे घटकर 107.09 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. वहीं डीजल (Diesel Price in Bihar) 48 पैसे घटकर 93.81 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. इसके अलावा, यूपी में पेट्रोल के रेट 14 पैसे घटकर 94.43 रुपये प्रति लीटर पहुंचे है. वहीं डीजल 16 पैसे घटकर 87.48 रुपये प्रति लीटर तक हैं.