‘क्या हो मोदी जी, जंगलराज में मजा आ रहा है ना?’ RJD ने बढ़ते अपराध को लेकर PM पर साधा निशाना

GridArt 20240611 124719622

पिछले कुछ महीनों से बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ गईं हैं. आए दिन हत्या, लूट और बलात्कार जैसी वारदात सामने आती रहती है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार क्राइम बुलेटिन जारी कर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं. आज भी उन्होंने आंकड़ा जारी कर एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सहयोगी चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और पशुपति पारस को भी निशाने पर लिया है।

‘सुषुप्त अवस्था’ में नीतीश कुमार’: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘सुषुप्त अवस्था’ में हैं. प्रदेश में बेलगाम अपराध और ध्वस्त विधि व्यवस्था के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की सत्ता प्रायोजित पूर्व नियोजित हत्याएं हो रही है लेकिन किसी पुलिस अधिकारी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई या तबादला करने की बजाय अपराध वाले जिलों/क्षेत्रों में ही उन्हें लंबी अवधि तक, तब तक पोस्टिंग दी जा रही कि जब तक पोस्टिंग के वक्त निवेशित राशि पर 𝐃𝐢𝐯𝐢𝐝𝐞𝐧𝐝 (लाभांश) ना मिल जाए।

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना: वहीं, तेजस्वी यादव के पोस्ट को आधार बनाकर राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी एक पोस्ट किया गया है. जिसमें पीएम मोदी और एनडीए के बाकी सहयोगी को घेरने की कोशिश की गई है. आरजेडी ने लिखा कि क्या हो नरेंद्र मोदी जी, इस जंगलराज में आपको मजा आ रहा है ना? चुनाव के वक्त फिर बिहार आकर बोलना कि बिहार का बेटा हूं? नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, विजय सिन्हा, पशुपति पारस के सौजन्य से बिहार में अपराध की बाढ़ और अपराधियों की बहार है।

कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का तीसरा दिन: इन दिनों तेजस्वी यादव ‘कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम’ के लिए बिहार की यात्रा पर निकले हुए हैं. 10 सितंबर को समस्तीपुर से उनकी यात्रा की शुरुआत हुई थी. 11 की शाम को वह दरभंगा के लिए निकल गए. आज वह दरभंगा में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और फीडबैक लेंगे. पहले चरण में वह 17 सितंबर तक यात्रा पर रहेंगे. वहीं नवंबर-दिसंबर में दूसरा फेज शुरू होगा. अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से उनके इस ‘कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम’ को बेहद अहम माना जा रहा है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.