पूर्व सांसद आनंद मोहन ने सुबह पत्नी लवली आनंद के साथ सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. चर्चा शुरू हो गई कि आनंद मोहन जेडीयू जॉइन कर सकते हैं. हालांकि नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद आनंद मोहन ने बड़ी बात कही. उन्होंने पत्रकारों के इस सवाल पर कि लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे? इस पर आनंद मोहन ने कहा कि चुनाव नहीं लड़ने का क्या सवाल है.जब राजनीति में हैं तो चुनाव नहीं लड़ने का कोई सवाल ही नहीं है।
सीएम से मिलने के बाद आनंद मोहन ने कहा कि नीतीश कुमार से मुलाकात अच्छी रही. यह शिष्टाचार मुलाकात थी. इसका कोई मायने मतलब नहीं है. हमलोग बराबर मिलते रहे हैं. इस सवाल पर कि ऐसी चर्चा है कि आप जेडीयू के साथ आ सकते हैं इस पर आनंद मोहन ने कहा कि इन सब पर आज कोई बात नहीं हुई है।
आनंद मोहन ने कहा कि हमलोग पुराने मित्र हैं. 1974 के आंदोलन से हमलोगों का संबंध रहा है. जेपी आंदोलन से संबंध रहा है. आने वाले समय में क्या आप नीतीश कुमार के साथ दिख सकते हैं? इस पर पूर्व सांसद ने कहा कि जो भी होगा इस पर हमलोग आगे बात करेंगे।