पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कारगिल शहादत दिवस के मौके पर राजधानी पटना के कारगिल चौक पर मौजूद थे। जहां उनसे यह सवाल किया गया कि इंडिया नाम रखने को लेकर बीजेपी सवाल उठा रही है। तो सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि- देखिए कितना डर गया है ऊ लोग। अब आप सोच लीजिए कि जो हम लोग लगे हुए थे इतना दिन से और पटना में मीटिंग हुआ फिर बेंगलुरु में मीटिंग हुआ उसके बाद नाम तय हुआ तब लोग इतना डर गया है तो फिर आगे क्या होगा।
सीएम ने कहा कि उसी में तय होगा आगे जो कुछ भी हम लोग बनाएंगे आगे पॉलिसी तय होगा। देश के हित में काम करेंगे। सब एक चीज पर बातचीत करेंगे बैठक में। अभी नमक करण हुआ तो यह सब सोच लीजिए यह सब बात हुआ तो उनको परेशानी क्या है? उसके बाद वही सब लोग नए को नया मीटिंग किए हैं।
उन्होंने कहा कि देखिए कितना खतरा हो गया है उनको। अब आप सोच लीजिए जो हम लगे हुए थे इतना दिन से और फिर पटना में मीटिंग हुआ बेंगलुरु में मीटिंग हुई और सब बात हो गया। उसके बाद नाम तय हो गया नामकरण हो गया। शब्द हो गया उसके बाद अब आगे तय करेंगे हम लोग। आगे और बातचीत होगी। इस तरह से अभी तो मीटिंग का दौर चलेगा। हमारा सुझाव है जल्दी से जल्दी एक एक चीज को बात करके यह तय कर लेना चाहिए कि कौन कहां लड़ेगा।
विपक्षी एकता पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना खतरा हो गया है, उनको नामकरण तय हो गया है। बिहार से लेकर अन्य जगहों पर मीटिंग हो गई। सब सीट को लेकर महागठबंधन के नेताओं से सहमति हो गई फिर कोई दिक्कत ही नहीं है। देश के हित में काम किया जा रहा है।