नीतीश कुमार और ललन सिंह पर ये क्या बोल गईं राबड़ी देवी, कौन करता है गंदा काम, बवाल होगा ?
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी देवी ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर बड़ा हमला किया है. ललन सिंह के एक बयान पर पलटवार करते हुए राबड़ी देवी ने सदन के बाहर बात करते हुए कहा कि मैं ललन सिंह से पूछना चाहती हूं कि उनकी मां और पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी हैं कि वह दूसरी महिलाओं पर आरोप लगा रहे हैं।
राबडी देवी ने कहा कि हम ललन सिंह से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने अपनी औरत को, बहन को और मां को कितना पढ़ाया लिखाया है. सब गंदा काम बीजेपी जेडीयू के लोग करते हैं. ललन सिंह बोलते हैं कि हम कितना लंबा साइन करते हैं. दूसरों की महिलाओं पर आरोप लगाते हैं. ललन सिंह अपनी पत्नी,मां और बहन का सर्टिफिकेट दिखाएं. ललन सिंह के साथ ही नीतीश कुमार को भी महिलाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
वहीं उन्होंने कहा कि सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से दलित महिला विधायक (रेखा देवी) को अपमानित किया है, निश्चित तौर पर हमारी मांग है कि वह सदन के अंदर ही माफी मांगे. हमने प्रदेश के लिए जब-जब कुछ काम करना चाहा, नीतीश ने अड़ंगा अटकाया. शिक्षक भर्ती के दौरान हाईकोर्ट से उन्होंने ही रोक लगवाई थी।
दरअसल आम बजट में बिहार को विशेष सहायता मिलने पर राबड़ी देवी ने इसे झुनझुना करार दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा था कि राबड़ी देवी बजट पर बयान दे रही हैं. कभी उनका सिग्नेचर देख लिया कीजिए, वो कितना लंबा साइन करती हैं. बजट उनको कैसे समझ में आएगा?
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.