बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर भाजपा की ओर से लगातार सवाल खड़े किए जा रहे है। भाजपा के कई नेताओं ने कहा है कि बिहार शिक्षक भर्ती में धांधली हुई है और बाहरी राज्य के लोगों को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दोटूक अंदाज में अपनी बात रखी।
उन्होंने लिखा- “आप जाओ तो ठीक, वो आपके यहां परीक्षा देने आए तो भारी दु:ख। ये तो यही बात हुई व कि हम सबके घर-घर भोज खाएंगे, लेकिन हम नहीं खिलाएंगे। और फिर कहिएगा दूसरे राज्यों में मुझे गाली मिली है।”
‘राज्यकर्मी का दर्जा दिया तो ठीक है…’
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि राज्यकर्मी का दर्जा दिया तो ठीक है, सरकारी आवास दिया तो ठीक है। निकाली गई नौकरियों में 89 प्रतिशत नौकरी बिहारियों को मिला तो ठीक नहीं है। उस 11 प्रतिशत सीट के लिए पूरे भारत भर के लोग आपके राज्य में परीक्षा दिए तो ठीक नहीं है।
‘आप भी जनरल सीट पर फाइट करते…’
उन्होंने आगे लिखा, “आप बिहार से बाहर परीक्षा देने जाएं तो ठीक। आप भी तो जनरल सीट पर फाइट करते हैं न। वो भी जनरल सीट पर फाइट किए।”
तेजस्वी ने यह भी कहा कि आज पूरा देश बिहार की तारीफ कर रहा है। बिहार में किए कामों को दूसरे राज्य के लोग उदाहरण के तौर पर अपने नेताओं के सामने रख रहे हैं। क्या ये आपको गर्व की बात नहीं लगती? दिल बड़ा कीजिए, सेकेंड फेज कि तैयारी कीजिए और नौकरी की बहती गंगा में आप भी एक लोटा भर लीजिए।