नवादा अग्निकांड को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.तेजस्वी यादव ने कहा कि नवादा में जो घटना घटी है वह काफी दुखद घटना है. तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा, उन्होंने कहा है कि इस घटना को देखकर लग रहा है कि बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है.बिहार की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से विफल है. तेजस्वी यादव ने सरकार से मांग की है कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी हैं सरकार उन पर सख्त कार्रवाई करें.
जीतन राम मांझी को तेजस्वी यादव ने क्या नशीहत दी
वहीं केंद्रीय मंत्री जीत नाम मांझी के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि वह दलित समाज से आते हैं बिहार के वह मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं केंद्र में वह मंत्री हैं,जो भी बयान उन्हें देना चाहिए तथ्यों के आधार पर देना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी का बेटा बिहार सरकार में जो मंत्री हैं, वह आरएसएस स्कूल से पढ़े हैं और आरएसएस स्कूल का जो एजेंडा सामने होता है मांझी जी इस एजेंडे पर बात करते हैं.
नवादा अग्निकांड पर तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री को घेरा
केंद्रीय मंत्री को घेरते हुए राजद नेता ने कहा कि दिल्ली से लेकर पटना तक एक ही गठबंधन की सरकार है. जिस घटना का जिक्र मांझी जी कर रहे हैं उस घटना को लेकर क्या उन्होंने बिहार सरकार को कोई मेमोरेंडम दिया है क्या.तीन लोगों ने आग लगे उन्हें सरकार पड़े जेल में डालें. हम लोगों को कोई परेशानी नहीं है लेकिन बिना तथ्यों के आधार पर जो वह बयान दे रहे हैं वह बिल्कुल निराधार है.
वन नेशन वन इलेक्शन की मंजूरी पर क्या कहा
वहीं केंद्र सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन की मंजूरी दे दी है शीतकालीन सत्र में सदन में लाने की तैयारी केंद्र सरकार कर रही है जिसको लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव से सवाल किया है.तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा सदन में जब बिल आएगा, तब देखा जाएगा कि सरकार के तरफ से क्या कुछ तथ्य रखा जा रहा है.तेजस्वी यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध करते हुए कहा कि हम लोग शुरू से कहते आए हैं मौजूदा सरकार डेमोक्रेसी को खत्म करना चाहती है.आज उनके तरफ से वन नेशन वन इलेक्शन की बात हो रही है आगे यही लोग कहेंगे वन नेशन वन पार्टी की भी बात करेंगे. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि यही नेता आगे वन नेशन वन नेता की बात करेगे। राजद नेता ने कहा कि हम लोग शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि भाजपा यदि देश में सरकार बनाएगी तो देश का लोकतांत्रिक व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म कर देगी चुनाव देश में होगा ही नहीं.
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर लगाया ये आरोप
आगे तेजस्वी ने कहा कि चार राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना था लेकिन उन्हें राज्यों में एक साथ सरकार चुनाव तो कर नहीं पाई झारखंड और दिल्ली में भी चुनाव होनी थी लेकिन वहां सरकार चुनाव समय पर नहीं करवाई, महाराष्ट्र में भी विधानसभा का चुनाव होना था लेकिन वह भी नहीं हो पा रहा है सिर्फ दो राज्यों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार अपने मन मुताबिक अधिकारियों को भेज कर ही चुनाव करना चाहती है. इसलिए इन राज्यों में चुनाव नहीं हुए अलग-अलग करके चुनाव कराने की प्रक्रिया केंद्र सरकार के तरफ से अपनी जा रही है.