Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बारे में ये क्या कह दिया? उनका बयान सुनकर हर कोई हैरान है

ByLuv Kush

फरवरी 1, 2025
IMG 0366

बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोल रहे हैं. इस दौरान वे ये भी भूल जाते हैं कि नीतीश कुमार सूबे के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. इससे लगता है कि होश में नहीं है और वह बिहार चलाने में पूरी तरह से अक्षम हो चुके हैं,

‘नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं’: छपरा में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि आए दिन बिहार में सैकड़ों राउंड गोलियां चल रही है. निर्दोष लोगों की जानें जा रही है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. मुख्यमंत्री महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ताली बजाई और बयान दिया कि महिला भी कपड़े पहनती हैं इसके पहले भी वह कई ऐसा बयान दे चुके हैं. इससे लगता है कि होश में नहीं है.

“बिहार में अराजकता का माहौल है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है. वे होश में नहीं है.”तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

भगदड़ में मारे गये लोगों को परिजनों को मुआवजा दे: वहीं बिहार में डबल इंजन की सरकार है. जिसमें अपराध का इंजन लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि असली सुपर सीएम डीके बॉस हैं. डीके बॉस का नाम बताने में तेजस्वी टाल गए और कहा कि वक्त आने पर बताएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने महाकुंभ भगदड़ पर कहा कि शासन प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए कि जिनके परिजनों की मृत्यु हुई है उन्हें मुआवजा दे और उनके शव को जल्दी से जल्दी बिहार लाने की व्यवस्था करें.

दिन रात गोलियां चल रही तो कौन बिहार आएगा:बिहार में नए प्रोजेक्ट लगाने को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां दिन-रात गोलियां चल रही है वहां कौन सा व्यवसाय आएगा?. उन्होंने दावा किया कि यदि उनकी सरकार आएगी, तो वह हर चीज का हिसाब लेंगे. तेजस्वी यादव ने अपनी 17 महीने की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने गांधी मैदान में लाखों युवाओं को रोजगार दिया, जबकि मौजूदा सरकार युवाओं को पीटने और लाठीचार्ज करवाने का काम कर रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *