भागलपुर : बिहार में गंगानदी का जलप्रलय जारी है। प्रयागराज, वाराणसी के बाद पटना, मोकामा, हाथीदह, बेगूसराय, मुंगेर के बाद भागलपुर इलाके के निचले इलाके में तबाही तो दिखी थी।
लेकिन अब भागलपुर के शहरी आबादी के बीच गंगा नदी के बाढ़ का पानी बहने लगा है। तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी से लेकर बाबूपुर मोड़ तक गंगा की तेज धारा ने रूप धारण किया है।
स्कूल और कॉलेज परिसर जलमग्न है उसे देख आप हैरान हो जाएंगे। शहरी आबादी के दर्जनों मुहल्ले के घर में अगर गंगा नदी के बाढ़ का पानी घुस गया है।
तो उसका मतलब यह भी हो रहा है कि गंगा नदी कभी उसी होकर बहती होगी गंगा की तलहटी यानी गंगा के आंगन में जबरन घर बनाने का नतीजा आप भागलपुर में देख सकते हैं।