वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का मजाकिया अंदाज एक बार फिर देखने को मिला। इस सवाल का जवाब देते हुए कि वह इशान किशन को जन्मदिन का क्या उपहार देंगे, भारतीय कप्तान ने युवा कीपर-बल्लेबाज की ओर रुख किया और मजाकिया अंदाज में पूछा, “क्या जन्मदिन का उपहार चाहिए भाई तेरेको?
डोमिनिका में चल रही श्रृंखला के पहले मैच में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले किशन मंगलवार, 18 जुलाई को 25 वर्ष के हो गए। दूसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बातचीत में रोहित से पूछा गया कि क्या उन्होंने किशन को जन्मदिन का कोई उपहार देने की योजना बनाई है। जिसका उन्होंने शानदार जवाब दिया।
रोहित ने ईशान किशन से ही मांग लिया गिफ्ट
रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “क्या जन्मदिन का उपहार चाहिए भाई तेरेको? सब तो है तेरे पास। मुझे टीम से पूछना होगा, यह टीम का योगदान होगा।”अपने मज़ाकिया मूड में जारी रखते हुए, उन्होंने फिर किशन से कहा “जन्मदिन का उपहार तू हमको दे भाई 100 रन बनाकर ”
रोहित ने की ईशान किशन की तारीफ
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जमकर तारीफ की और कहा कि “कुछ समय पहले, उन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया था। उनके पास खेल और प्रतिभा है, जिसे हमें सामने लाना है।’ उसे अवसरों की जरूरत है, वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है जो आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करता है। मैंने उनसे इस बारे में स्पष्ट बातचीत की है कि मैं उन्हें कैसे खेलना चाहता हूं। हमने उसे खुद को अभिव्यक्त करने की भी आजादी दी है।’
युवा खिलाड़ियों से इंप्रेस हुए रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि “मुझे खुशी है कि जो लोग आ रहे हैं वे अच्छा कर रहे हैं। यहां हमारा काम उनकी भूमिका को स्पष्टता देना और उन्हें यह बताना महत्वपूर्ण है कि हम उनसे क्या अपेक्षा करते हैं। यह उन पर निर्भर है कि वे टेस्ट मैच से पहले कैसी तैयारी करना चाहते हैं। ये सभी चीजें अब पूरी तरह से उन व्यक्तियों पर निर्भर करती हैं। ये लोग काफी प्रतिभाशाली हैं और भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।’