पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से चले कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के तीसरे दिन पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय से झंडोत्तोलन के बाद निकली. शहर के मुख्य पथ होते हुए भरवलिया चौक पर विश्राम के लिए रुकी, जहां से शिवहर जिला जाने के लिए ढाका के लिए निकली. इसमें कांग्रेस नेता और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार शामिल रहे.
BJP के चुनावी थीम सॉन्ग पर कन्हैया: वहीं युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के नेता भी यात्रा के साथ चल रहे हैं. पलायन रोको,नौकरी दो” यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. वहीं बिहार चुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा द्वारा जारी किए गए चुनावी थीम सॉन्ग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 25 साल से बिहार को चमका ही रहे हैं.
ढाका के लिए निकली यात्रा: पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में यात्रा के कोऑर्डिनेटर ब्रजेश पाण्डेय समेत एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी,प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास के अलावा कांग्रेस युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कई प्रदेश और जिलास्तरीय नेता शामिल रहे. यात्रा सुबह नौ बजे कांग्रेस कार्यालय बंजरिया पंडाल से चलकर भरवलिया चौक पहुंचा, जहां विश्राम और भोजन के बाद ढाका के लिए निकल पड़ा.
बीजेपी ने थीम सॉन्ग लॉन्च किया: बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. 3.43 मिनट का वीडियो है. इसमें पीएम मोदी और सीएम नीतीश को पांच बार एक साथ दिखाया गया है.