‘क्या हुआ 2 करोड़ नौकरी का वादा’ बीजेपी के चुनावी थीम सॉन्ग पर कन्हैया कुमार का हमला

IMG 2432IMG 2432

पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से चले कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के तीसरे दिन पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय से झंडोत्तोलन के बाद निकली. शहर के मुख्य पथ होते हुए भरवलिया चौक पर विश्राम के लिए रुकी, जहां से शिवहर जिला जाने के लिए ढाका के लिए निकली. इसमें कांग्रेस नेता और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार शामिल रहे.

BJP के चुनावी थीम सॉन्ग पर कन्हैया: वहीं युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के नेता भी यात्रा के साथ चल रहे हैं. पलायन रोको,नौकरी दो” यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. वहीं बिहार चुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा द्वारा जारी किए गए चुनावी थीम सॉन्ग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 25 साल से बिहार को चमका ही रहे हैं.

“अमूमन बीजेपी क्या कहती है, इससे हमको कुछ लेना देना नहीं है. बीजेपी को जो कहना है,कहे. इस यात्रा में हमलोग ये कर रहे हैं कि ये यात्रा बिहार के युवाओं के यात्रा के तौर पर आगे बढ़े. जो आगे बढ़ रहा है. सेना में बहाली अभी तक नहीं हुई. लगभग डेढ़ लाख लोग हैं. उनको नियुक्ति पत्र मिलने वाला था. उसी समय उनकी भर्ती रद्द कर दी गई. उस समय कोविड का बहाना किया गया.”कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता
सरकार को याद दिलाया दो करोड़ नौकरी का वादा: उन्होंने आगे कहा कि कोविड में बिहार में चुनाव हुआ. फिर से बिहार में चुनाव होना है, लेकिन उनको नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर बिहार पुलिस लाठी चलाने का प्रैक्टिस कर रही थी. इस देश और प्रदेश का युवा बहुत ही मुश्किल में है. हम तो सिर्फ बीजेपी को यह याद दिलाना चाहते हैं कि आपने अपने चुनावी भाषणों में दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. ऐसे ही अगर बिहार को गमकाना चमकाना चाहते हैं तो बताइए कि कितना करोड़ बिहार के लोगों को नौकरी दिये.

ढाका के लिए निकली यात्रा: पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में यात्रा के कोऑर्डिनेटर ब्रजेश पाण्डेय समेत एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी,प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास के अलावा कांग्रेस युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कई प्रदेश और जिलास्तरीय नेता शामिल रहे. यात्रा सुबह नौ बजे कांग्रेस कार्यालय बंजरिया पंडाल से चलकर भरवलिया चौक पहुंचा, जहां विश्राम और भोजन के बाद ढाका के लिए निकल पड़ा.

बीजेपी ने थीम सॉन्ग लॉन्च किया: बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. 3.43 मिनट का वीडियो है. इसमें पीएम मोदी और सीएम नीतीश को पांच बार एक साथ दिखाया गया है.

whatsapp