बिहार के पांच सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी,सारण, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में पांचवें चरण में मतदान चल रहा है. शहरी से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता उत्साहित नजर आ रहे हैं. सुबह से ही सकरा, बोचहां, गायघाट समेत अन्य विधानसभा में मतादाता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. माड़ीपुर के पथ निर्माण विभाग रोड स्थित मतदान केंद्र पर नेत्रहीन और बुजुर्ग मतदाताओं में भी खासा उत्साह दिखा।
नेत्रहीन ने किया मतदान: दिव्यांगों को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए स्वीप आइकॉन लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि नेत्रहीन मतदाता मलक कुमार अपनी मन की आंखों से आने वाली सरकार को देख पा रहे हैं और नए सरकार की निर्माण में अहम रोल निभा रहे हैं।
“यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. देश में सरकार चुनने के लिए हमारी भागीदारी होनी आवश्यक है. इसी को लेकर मैं वोट डालने पहुंचा हूं और सभी से निवेदन करता हूं कि अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें.”- मलक कुमार, नेत्रहीन मतदाता
85 वर्षीय बुजुर्ग ने भी डाला वोट: पांचवें चरण में भी महिला मतदाताओं के बीच खासा उत्साह है. वहीं, शहरी क्षेत्र में सुबह के नौ बजे तक मतदाताओं की कम भीड़ देखने को मिली. फर्स्ट टाइम वोटर्स से लेकर बुजुर्ग महिला भी वोट डालने पहुंच रही हैं. 85 वर्षीय नगिंद्री देवी अपने बेटे के साथ वोट डालने पहुंची. वे सकरा की रहने वाली है।
बेटे और बहू के साथ वोट डालने पहुंची हूं. चलने में दिक्कत है लेकिन, वोट डालना भी जरूरी था.- नगिंद्री देवी, बुजुर्ग मतदाता
मतदान को लेकर दिखा उत्साह: वहीं, शहर के बड़ी करबला निवासी 74 वर्षीय हुस्ना बानो भी मतदान केंद्र पहुंची. वे शहर के कंपनी बाग स्थित मॉडल बूथ पर पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि पैर में तकलीफ है. लेकिन, वोट भी जरूरी है. वे सबसे पहले सुबह में उठी, नमाज पढ़ी. इसके बाद वोट डालने पहुंची।
दिव्या चौधरी को प्रशस्ति पत्र: इधर, सकरा मध्य विद्यालय बूथ नंबर 102 को पिंक बूथ बनाया गया है. सभी मतदान कर्मी महिला हैं. वोटरों में सुबह से काफी उत्साह दिख रहा है. पिंक बूथ पर भी वोटिंग के लिए लम्बी कतारें लगी रहीं. फर्स्ट टाइम वोटर और सबसे पहले वोटिंग करने वाली दिव्या चौधरी को प्रशस्ति पत्र दिया गया।