50 से भी अधिक वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अमिताभ बच्चन करोड़ों के मालिक हैं. क्या आप जानते हैं कि बिग बी अपने बेटे और बेटी को कितनी प्रॉपर्टी देने वाले हैं.
Amitabh Bachchan Net Worth: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन पिछले पांच दशकों से अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. उनकी फिल्में कमाई के मामले में अव्वल रहती हैं और वह हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि अमिताभ बच्चन अपने हजारों करोड़ की संपत्ति को अपने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता के बीच बराबर-बराबर बांटने वाले हैं.
मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन की अनुमानित नेटवर्थ 3,160 करोड़ रुपये की है और वह अपने दोनों बच्चों को 1600-1600 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बांटने वाले हैं.
हाल ही में अमिताभ ने अपने मुंबई स्थित बंगले प्रतीक्षा को अपनी बेटी श्वेता को गिफ्ट किया है. इस घर की कीमत 80 करोड़ रुपये से अधिक की है और इसका नाम मुंबई के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में शामिल है.
इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में जलसा और जनक नाम के दो और बंगले है. अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ को देखें तो यह फिलहाल 280 करोड़ रुपये की है. ऐसे में पिता की प्रॉपर्टी मिलने के बाद उनकी नेट वर्थ में 564 फीसदी का इजाफा होगा और वह बढ़कर 1860 करोड़ रुपये हो जाएगी.
वहीं अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की कुल नेट वर्थ 110 करोड़ रुपये के आसपास है. ऐसे में पिता से प्रॉपर्टी मिलने के बाद उनकी नेट वर्थ 1,710 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी.