लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस की क्या है तैयारी, कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक में ये कहा

GridArt 20240104 152504348

कांग्रेस पार्टी की आज हुई बैठक में जीएस, प्रभारियों, पीसीसी अध्यक्षों ने भाग लिया। इस बाबत कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि महत्वपूर्ण बैठक में पधारे सबी महासचिवों, इंचार्जों, पीसीसी अध्यक्षों और सीएलपी नेताओं का स्वागत करता हूं। आप सबको नए साल की बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि इस बैठक का एजेंडा है 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करना और भारतय न्याय यात्रा की विस्तार से तैयारी करना। हमारे लिए दोनों की सफलता जरूरी है। इसलिए हम सबकों इस बीच में काफी समय देना है और चर्चा करना है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कही ये बात

खरगे ने कहा, ’19 दिसंबर 2023 को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक में सीट-बंटवारे, ईवीएम और सारे जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई। सीट-बंटवारे पर बातचीत के लिए हमारी नेशनल अलायंस कमेटी राज्य इकाइयों के साथ चर्चा कर रही है। देशभर में 8-10 बड़ी पब्लिक मीटिंग हमें मिलकर करनी है। 21 दिसंबर को हमारी सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई। 28 दिसंबर को नागपुर में कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर हमारी ‘है तैयार हम’ रैली बहुत शानदार रही।’ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अब मैं सोनिया गांधी के 25 सालों के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में की गई सेवाओं का आदर के साथ विशेष उल्लेख करना चाहूंगा।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी

उन्होंने कहा कि हमारे बेंगलुरू के कांग्रेस सेशन मार्च में 2001 में एनडीए गठबंधन को सत्ता से हटाने का संकल्प उनके नेतृत्व में लिया गया था। हर राज्य में लगातार पूरे मन से काम हुआ और 2004 में सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए ने एनडीए को हरा दिया। पूरे 10 साल तक हमारी सरकार रही। तब हर गांव और शहर का हमारा कार्यकर्ता उठ खड़ा हुआ था। आज समय आ गया है कि उसी लगन, मेहनत और समर्पण के भाव से काम करते हुए पार्टी को आगे ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों से पहले पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कई जरूरी काम किए गए हैं। ‘Donate For Desh’ क्राउड फंडिंग अभियान भी शुरू किया गया है। महासचिवों और इंचार्जों की जिम्मेदारियां तय हो चुकी हैं। मेनिफेस्टो कमेटी भी बन गई है, जो काम कर रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts